शुक्रवार, 16 जुलाई 2010

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी जिले के ट्रायल में

रायपुर जिले की बालिका फुटबॉल टीम के चयन ट्रायल में जहां दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ट्रायल दे रही हैं, वहीं एक ऐसी खिलाड़ी हैं जो भारत की संभावित टीम में रही हैं।
सप्रे स्कूल में रायपुर की जूनियर बालिका टीम का चयन करने के लिए ट्रायल चल रहा है। इस ट्रायल में रायपुर की ६० से ज्यादा खिलाड़ी टीम में स्थान पाने के लिए मशक्कत कर रही हैं। इन खिलाडिय़ों में भारतीय टीम से श्रीलंका में खेली निकिता स्विसपन्ना के साथ सुप्रिया कुकरेती भी शामिल हैं। इन खिलाडिय़ों को इस बात से कोई मतलब नहीं है कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के बाद भी जिले की टीम में स्थान पाने के लिए ट्रायल देनी आई हैं। दोनों खिलाड़ी कहती हैं कि जिले की टीम में ट्रायल देने आने में क्या बुराई है। इनका कहना है कि हमारा खेल अच्छा था तो हमें भारतीय टीम में स्थान मिला, अब अगर हमारा खेल अच्छा कायम रहेगा तभी तो आगे जिले की टीम में स्थान मिलेगा और फिर राज्य की टीम में स्थान बनाने में सफल होंगे। इन खिलाडिय़ों के अलावा एक और खिलाड़ी वंदना ध्रुव भी ट्रायल में शामिल हैं। वंदना भारत की संभावित टीम में पिछले साल शामिल थीं। उस साल टीम बाहर खेलने नहीं जा सकी अन्यथा वंदना का चयन जरूर भारतीय टीम में हो जाता ऐसा उनकी कोच सरिता कुजूर का कहना है। इधर जिला फुटबॉल संघ के मुश्ताक अली प्रधान कहते हैं कि हमारे संघ में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और नए खिलाड़ी सब बराबर है। अगर जिले की टीम में स्थान पाना है तो ट्रायल तो देना ही पड़ेगा किसी को भी सीधे टीम में नहीं रखा जाता है।

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

बहुत बढिया!

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में