गुरुवार, 22 जुलाई 2010

छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ी भी भारतीय टीम में शामिल

खेल और युवा कल्याण मंत्री सुश्री लता उसेण्डी से यहां उनके निवास पर अगस्त माह में चीन में आयोजित होने वाले छठें शटल कॉक विश्व कप के लिए छत्तीसगढ़ से चयनित राष्ट्रीय चैम्पियन भोजराज और सायकिरण ने सौजन्य मुलाकात की। इस मौके पर सुश्री लता उसेण्डी ने शटल कॉक विश्व कप में खेलने के लिए मौका मिलने पर दोनों खिलाडिय़ों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि गित दो अप्रैल से चार अप्रैल तक महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित चौंथी सीनियर नेशनल शटल कॉक टूर्नामेन्ट में छत्तीसगढ़ की शटल कॉक टीम ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीतकर प्रदेश का नाम रौशन किया है। इस विजेता टीम में ये दोनों खिलाड़ी भी शामिल थे। उल्लेखनीय है कि आगामी नौ अगस्त से सोलह अगस्त तक चीन में बीजिंग से कुछ दूर स्थित झोगझाऊ नामक शहर में छठें शटल कॉक विश्व कप में खेलने के लिए प्रदेश के इन दोनों खिलाडिय़ों का चयन भारतीय टीम में किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में