शुक्रवार, 2 जुलाई 2010

बैटन रिले के मार्ग का निरीक्षण किया खेलमंत्री ने

राजधानी रायपुर में १२ अगस्त को होने वाली बैटन रिले के मार्ग का खेलमंत्री लता उसेंडी ने निरीक्षण किया। बैटन रिले को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है। इसके लिए खेलसंघों के साथ यहां पर खेलमंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक २८ जून को हुई थी। इस बैठक के बाद सबसे पहला काम खेलमंत्री ने मार्ग का निरीक्षण करने का किया है। रिले को भगत सिंह चौक ने स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स के इंडोर स्टेडियम तक जाना है।
करीब सात किलो मीटर का कारवां होगा जिसको हर तरह से ऐसा यादगार बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि देश भर में छत्तीसगढ़ का नाम हो जाए। बैटन रिले में राज्य के अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री और वीआईपी भी शिरकत करेंगे। वैसे इस समय खेल विभाग के सामने सबसे बड़ी समस्या बैटन पकडऩे वाले धावकों को लेकर है। दिल्ली से महज ५० धावकों का कोटा मिलने के बाद विभाग खिलाडिय़ों के नाम अब तक पहले जिला स्तर की बैठक के बाद राज्य स्तर की बैठक में भी तय नहीं कर पाया है। लेकिन राज्य स्तर की बैठक में एक बात यह अच्छी हुई कि सभी खेल संघों के पदाधिकारियों ने एक स्वर में इस बात को कहा कि बैटर रिले को ऐतिहासिक बनाने का काम किया जाए। इसमें कोई दो मत नहीं है कि छत्तीसगढ़ की पूरी खेल बिरादरी चाहती है कि यहां पर एक ऐसा आयोजन किया जाएगा जिसकी मिशाल पूरे देश में दी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में