बुधवार, 13 अक्तूबर 2010

साफ्टबॉल में पदक के लिए मशक्कत

राष्ट्रीय साफ्टबॉल में खेलने जाने वाली राज्य की टीम पदक जीतने की तैयारी में जुट गई है। जम्मू में होने वाली स्पर्धा के लिए प्रदेश की टीम तय कर दी गई है। बालक टीम में हितेश निर्मलकर, जयेश राणा, जगदीश महानंद, युवराज दहरिया, आकाश दहरिया, सोमेश कौशल, सुनील राज, सुभम, कडबे, राजेश, सागर, रितेश। बालिका टीम में नेहा साहू, रिया साहू, जयंती राय खुशबू साहू, कीर्ति तांडी, अंजली तांडीस नीरू, लता देवांगन, विशाखा मेश्राम, सुष्मिता जोशी, श्वेता प्रसाद, शीतल मेश्राम, शीतल बघेल को रखा गया है। टीम के कोच एनआईएसे कोच निंगराज रेड्डी हैं। साफ्टबॉल संघ के ओपी शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर रविवि के मैदान में १६ अक्टूबर तक चलेगा इसके बाद टीम यहां से २० अक्टूबर को जम्मू के लिए रवाना होगी। वहां पर २७ अक्टूबर से स्पर्धा होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में