शनिवार, 23 अक्तूबर 2010

सोना लेकर आएंगे

राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल में एक बार फिर से स्वर्ण जीतने के इरादे के साथ हमारी टीमें मुंबई जाएंगी। हमारी बालिका टीम ने पिछली बार मप्र में स्वर्ण पदक जीता था। बालक टीम को रजत मिला था। इस बार बालक टीम भी स्वर्ण जीतने का प्रयास करेगी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेश पटेल ने बताया कि ६१वीं राष्टीय जूनियर बास्केटबाल स्पर्धा न्यू मुंबई में २४ से ३१ अक्टूबर तक आयोजित है। प्रदेश जूनियर बालिका टीम का नेतृत्व भिलाई इस्पात संयंत्र की यूथ अन्तराष्टीय खिलाड़ी रंजीता कौर को दिया गया। जबकि बालक वर्ग में भिलाई इस्पात संयंत्र के विनय जनबन्धु को दिया गया है। बालिका टीम के मुख्य प्रशिक्षक राजेश पटेल ने बताया की दोनो वर्गो की टीमो ने कड़ा अभ्यास किया है पिछले वर्ष इन्दौर मप्र में आयोजित ६०वीं राष्टीय जुनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रदेश की टीम ने स्वर्ण पदक और बालक टीम ने रजत पदक जीता था। उन्होंने बताया की इस वर्ष भी दोनो टीमें अच्छी है, उम्मीद है की पदक लाने में जरूर सफ ल होगी।
बालिका टीम इस प्रकार है । रंजीता कौर कप्तान, पुष्पा निषाद, संगीता मंडल, शरणजीत कौर,सागरिका महापात्रा,शालिनी श्रीवास्तव सभी भिलाई इस्पात संयंत्र, अंजना डेजी इक्का दुर्ग जिला, सृष्टी कान्सकर, संध्या कैवर्त दोनों बिलासपुर, संध्या आर्य राजनांदगाव, शुभांगी सिंह जांजगीर, टीम के मुख्य प्रशिक्षक भिलाई इस्पात संयंत्र के अन्तराष्टीय प्रशिक्षक राजेश पटेल होंगे। इकबाल अहमद खान सहायक प्रशिक्षक, तथा प्रबन्धक निकीता गोदामकर होंगी। बालक टीम इस प्रकार है। विनय जनबन्धु भिलाई इस्पात संयंत्र,कप्तान, अभिष्ट प्रताप सिंह, संतोष शुक्ला सभी राजनांदगाव, आकाश भसीन, अनिल कुमार, आशुतोष, सभी राजनांदगाव नगर निगम, जानकी रामनाथ, एम. बालाकृष्णा, प्रसुन गनवीर सभी भिलाई इस्पात संयंत्र, अब्दुल शबीर बिलासपुर, अतुल सोनी जांजगीर, आरएस गौर प्रशिक्षक, भिलाई इस्पात संयंत्र, सीके सिंह सहप्रशिक्षक, सरजीत चक्रवर्ती प्रबंधक बनाए गए हैं।

1 टिप्पणी:

निर्मला कपिला ने कहा…

इन बच्चों को हार्दिक शुभकामनायें।

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में