गुरुवार, 14 अक्तूबर 2010

१५ विकासखंडों के खिलाड़ी आज राजधानी में जुंटेगे

पायका के दूसरे चरण में रायपुर जिले के १५ विकासखंडों के खिलाड़ी गुरुवार से राजधानी में जुटेंगे। इन खिलाडिय़ों के बीच जहां चार खेलों के खिताबों के लिए मुकाबला होगा, वहीं महिला खेलों में भी छह खेलों के लिए खिलाड़ी मुकाबले करेंगे।
जिला पायका का एक चरण छुरा में ९ और १० अक्टूबर को हो चुका है। दूसरे चरण का आगाज रायपुर में गुरुवार को होगा। इस चरण में एथलेटिक्स, फुटबॉल, भारोत्तोलन और तैराकी के मुकाबले होंगे। सभी खेलों में बालक वर्ग के साथ बालिका वर्ग के भी मैच खेले जाएंगे। खेलों में मुकाबले सुबह को ९ बजे से प्रारंभ होंगे। इन मुकाबलों के बाद १५ अक्टूबर को होने वाले फाइनल मैचों के बाद ही रायपुर जिले की ओवरआल चैंपियन टीम का फैसला होगा। चैंपियन टीम को नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। विजेता टीम को ४० हजार रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को २४ हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ८ हजार रुपए दिए जाएंगे।
इधर पायका के साथ महिला खेलों का भी आयोजन किया गया है। इस चरण में हैंडबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, लॉन टेनिस के साथ तैराकी के मुकाबले होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में