मंगलवार, 5 अक्तूबर 2010

राजेश के प्रशिक्षण में जीते १५ स्वर्ण

छत्तीसगढ़ की टीम को राष्ट्रीय सब जूनियर चैंपियनशिप में जो पदक मिला है, वह राजेश पटेल के मार्गदर्शन में खेलने वाली टीम का १५वां स्वर्ण पदक है। श्री पटेल ऐसे देश के ऐसे अकेले कोच हैं जिनके खाते में ऐसी उपलब्धि है।
३७वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबाल स्पर्धा के जितने से छत्तीसगढ़ टीम के मुख्य प्रशिक्षक भिलाई इस्पात संयंत्र के उप प्रबन्धक खेल, राजेश पटेल ने एक और महत्वपूर्ण उपलिब्ध प्राप्त की। आंकड़े बताते हैं की राजेश पटेल लगातार १९९५ से २०१० तक मप्र और छत्तीसगढ़ के मुख्य प्रशिक्षक रहे हैं और उनके मागदर्शन में टीम लगातार सफलता प्राप्त कर रही है। राजेश पटेल की अथक लगन मेहनत परिश्रम एवं कुशल प्रशिक्षण से १६ वर्षो में मप्र एवं छत्तीसगढ़ को १५ बार राष्ट्रीय सब जूनियर स्पर्धाओं में १५ स्वर्ण स्वर्ण पदक एवं १ बार कांस्य पदक मिला है। यह तो सिर्फ सब जूनियर राष्ट्रीय स्पर्धा का रिकार्ड है यूथ, जूनियर एवम सीनियर स्पर्धा के रिकार्ड तो बाकी है। भारत में बास्केटबाल खेले बहुत लोकप्रिय हो चुका है, और प्रत्येक राज्य में प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ी है। प्रत्येक राष्टीय स्पर्धा में २४-२५ राज्यों की टीमें भाग लेती हैं। इन टीमों में हमेशा छत्तीसगढ़ की टीमें बाजी मारती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में