बुधवार, 20 अक्तूबर 2010

विवि की टीमें कलस्टर में

छत्तीसगढ़ ओलंपिक में होने वाले खेलों में राज्य के विश्व विद्यालयों की टीमों को अब जिलों के कलस्टर में शामिल किया गया है। खेल विभाग ने १९ साल से ज्यादा उम्र के खिलाडिय़ों के लिए होने वाले आयोजन के लिए जिलों को कलस्टर में बांटा है। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव एमके राऊत के साथ मंत्रालय में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में खेल संचालक ने बताया कि राज्य के करीब १० विश्व विद्यालयों जिनमें रविशंकर शुक्ल विवि, गुरुघासी दास विवि बिलासपुर, सरगुजा, जगदलपुर विवि, मैट्स, कृषि विवि, एनआईटी, हिदायदतउल्ला लॉ विवि, एसबी रमन विवि शामिल हैं को उन जिलों के कलस्टर में रखने का निर्णय लिया गया है जिन जिलों में वे विश्वविद्यालय हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में