गुरुवार, 28 अक्तूबर 2010

राज्य भर के खिलाड़ी जुटेंगे राजधानी में

प्रदेश के पांच खेलों के स्कूली खिलाडिय़ों का जमावड़ा आज से राजधानी रायपुर में लगेगा। इन खेलों में बालकों के साथ बालिका वर्ग के भी मुकाबले होंगे। स्पर्धा में राज्य के सात जोनों की टीमें भाग लेंगी।
राज्य स्कूली खेलों का एक पड़ाव रायपुर में २८ अक्टूबर से होगा। इस पड़ाव में लॉन टेनिस एवं ताइक्वांडो के अंडर १४, १७ और १९ वर्ग के मुकाबले होंगे। इसके अलावा टेनीक्वाइट के अंडर १९ के बालक-बालिका वर्ग, बास्केटबॉल के अंडर १७ वर्ग में बालक-बालिका, एवं कैरम के अंडर १७ और १९ वर्ग में बालक-बालिकाओं के मुकाबले होंगे। जिला शिक्षा विभाग के जिला खेल अधिकारी सीएस बघेल ने बताया कि लॉन टेनिस के मुकाबले यूनियन क्लब, टेनीक्वाइट के हिन्दु हाई स्कूल, बास्केटबॉल के बालाजी स्कूल, कैरम के दानी स्कूल और ताइक्वांडो के जेएन पांडे स्कूल में होंगे। स्पर्धा में रायपुर जोन के साथ दुर्ग, बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, राजनांदगांव और जशपुर जोन की टीमें भाग लेंगी। स्पर्धा का उद्घाटन २८ अक्टूबर को दानी स्कूल में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल १२ बजे करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक नंद कुमार साहू करेंगे। विशेष अतिथि नगर निगम रायपुर के सभापति संजय श्रीवास्तव, और जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में