गुरुवार, 28 अक्तूबर 2010

निशानेबाजी के लिए रेंज तैयार

राज्य निशानेबाजी के मुकाबले राजधानी की माना शूटिंग रेंज में २९ अक्टूबर से प्रारंभ होंगे। इसके लिए वहां की रेंज को नए सिरे से तैयार किया गया है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश रायफल संघ के दुर्गेश वष्शिठ ने बताया कि इस बार रेंज में १०, २५ और ५० मीटर के लिए अलग-अलग जोन बना दिए हैं। उन्होंने बताया कि माना शूटिंग रेंज को बहुत अच्छा बनाने का काम हमारे संघ ने किया है ताकि खिलाडिय़ों को परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि पहले अलग-अलग वर्ग के लिए जोन न होने से परेशानी होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और तीनों वर्गों के मुकाबले एक साथ हो सकेंगे।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि रायफल की थ्री पोजीशन में एक खिलाड़ी को कम से कम १६० के आस-पास गोलियों की जरुरत पड़ती है। उन्होंने बताया कि यही एक ऐसा वर्ग है जिसमें खिलाड़ी को करीब साढ़े तीन घंटे एक लग जाते हैं। उन्होंने बताया कि रेपिड फायर में ८०, प्रोन में ७५ से ८०, सेंटर फायर में ७५ गोलियां एक खिलाड़ी को लग जाती हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए कम मुकाबले होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में