छत्तीसगढ़ लॉन टेनिस संघ द्वारा आयोजित पहली राज्य रैंकिंग स्पर्धा के जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में आयुशी चौहान ने नवनी सिसोदिया को माद देकर खिताब जीत लिया।
छत्तीसगढ़ क्लब में खेल गए इस मैच में आयुशी के सामने नवनी ठहर ही नहीं सकीं और ९-० से हार गई। इसके पहले महिला वर्ग के युगल के पहले सेमीफाइनल में यशलीन और सुप्रिया पांडे की जोड़ी ने शारदा भगत और अभिलाषा तिवारी की जोड़ी को ८-६ से मात देकर फाइनल में स्थान बनाया।
सीनियर वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अभिजीत तिवारी ने एरल सेंटियागो को ९-०, जयकिशन सोनी ने डेनिस बार्टन को ९-५, हेरनी सेंटियागो ने सुनील सुराना रो ९-१, प्रतीक बख्शी ने रोइन सेंटियागो को ९-१ से हराया। युगर वर्ग में विक्रम सिसोदिया और सुनील सुराना ने माइकल मसीह और खोगेश्वर साहू को ८-२, भरत पटेल-उपेन्द्र घावरी ने रिषभ ताह-एश्वर्य को ८-०, हनी जुनेजा-वी. विश्वकर्मा ने सुखविंदर०हरविंदर को ८-१, पंकज सारडा-संजय जैन ने सुशील बालानी-जसविंदर को ८-३ से मात दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें