गुरुवार, 8 अक्तूबर 2009

अंशुल की रामानी पर धमाकेदार जीत

अखिल भारतीय लॉन टेनिस में बुधवार का दिन मेजबान छत्तीसगढ़ के लिए अच्छा रहा। आज अंडर १६ साल वर्ग में मेजबान खिलाड़ी अंशुल गुप्ता ने शीर्ष वरीयता प्राप्त एपी के रामानी को क्वार्टर फाइनल में मा देकर सेमीफाइनल में स्थान प्राप्त किया। इसके पहले बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ की आयुषी दोनों वर्गों के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।

प्रदेश लॉन टेनिस संघ द्वारा यूनियन क्लब के साथ छत्तीसगढ़ क्लब में आयोजित स्पर्धा में आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मैचों में अंडर १६ साल में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अंशुल गुप्ता ने उस समय धमाका कर दिया जब उसने नंबर वन वरीयता प्राप्त एपी के एमएमके रामानी को कड़े मुकाबले में ९-७ से मात देकर स्पर्धा से बाहर कर दिया। इस वर्ग के अन्य मैचों में आदित्य पटनायक ने दीपांशु को ९-०, अमन अग्रवान ने शक्ति स्वरूप को ९-२ और शिव सात्वीक ने शुभम शुक्ला को ९-१ से हराया। अंडर १४ साल के क्वार्टर फाइनल मैचों में एमएमके रामानी ने पार्थ को ८-१, शक्ति स्वरूप ने दीपांशु को ८-२ और शिव सात्वीक ने आकाश गोयल को ८-३ से माात दी। आयोजन सचिव रूपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि स्पर्धा में गुरुवार को युगल मुकाबलों के साथ सेमीफाइनल मैच भी होंगे। फाइनल मैच ९ अक्टूबर को खेले जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में