मंगलवार, 13 अक्तूबर 2009

मेजबानी का ड्राफ्ट आज होगा जमा

राष्ट्रीय खेल २०१३ की मेजबानी लेने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ को ५० लाख का ड्राफ्ट मंगलवार को दिल्ली में दिया जाएगा। इसी के साथ मेजबानी लेने का दावा करने वाला फार्म भी जमा किया जाएगा।

खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया कि वे ड्राफ्ट के साथ मेजबानी के दावेदारी वाला फार्म लेकर सोमवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं। वहां पर भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यालय में यह ड्राफ्ट और फार्म जमा किया जाएगा।

पूर्व में यह ड्राफ्ट देने के लिए खेल मंत्री लता उसेंडी भी साथ में जाने वाली थी और वहां जाकर वह भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी से मुलाकात भी करती, लेकिन श्री कलमाड़ी के कामनवेल्थ खेलों की तैयारी में लगे होने के कारण उनसे मुलाकात का अभी समय नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में दावेदारी के साथ ड्राफ्ट जमा करने के लिए खेल संचालक को भेजा जा रहा है। श्री सिंह ने बताया कि जैसे ही श्री कलमाड़ी से समय मिल जाएगा खेल मंत्री उनसे मिलने जाएँगी। १४ या १५ अक्टूबर को मुलाकात संभव है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में