राज्य जूनियर फुटबॉल में ग्रामीण खिलाडिय़ों ने अपना जलवा दिखाना प्रारंभ कर दिया है। सरगुजा के साथ कोरिया ने अपने-अपने मैचो में गोलों की बारिश करते हुए बताया कि उनमें कितना दम है।
महेन्द्रगढ़ में चल रही इस राज्य चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश फुटबॉल संघ जे जोनल सचिव मुश्ताल अली प्रधान ने बताया कि सरगुजा ने एक मैच में राजनांदगांव को ९-१ से मात दी। इधर कोरिया की टीम ने गोलों की बारिश करते हुए जांजगीर चांपा को १२-० से रौंद दिया। उन्होंने बताया कि एक मैच में बस्तर के कोरबा से २-६ से मात खानी पड़ी, लेकिन बस्तर के खिलाडिय़ों का खेल सराहनीय रहा। उन्होंने बताया कि एक अन्य मैच में धमतरी को बिलासपुर ने ७-० से हराया।
खेल विभाग के साथ प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इस इनामी राज्य जूनियर स्पर्धा में २७ अक्टूबर को रायपुर का पहला मैच सरगुजा से होगा। अन्य मैचों में बिलासपुर और दुर्ग और कोरबा के साथ कोरिया का मुकाबला होगा। श्री प्रधान ने रायपुर की टीम को सरगुजा के खिलाफ गंभीरता से खेलने की सलाह दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें