रविवार, 4 अक्तूबर 2009

रेसिंग का रोमांच-ये बाइक हैं खास

बाइक रेसिंग में ५० फीट हवा में ऊपर जाने के साथ लंबाई में १०० फीट तक जाने वाली बाइक का नजारा देखने का मौका रविवार को साइंस कॉलेज में मिलेगा। चार लाख से ज्यादा कीमत वाली टीवीसी की ये बाइक आम बाइक से बहुत ज्यादा खास हैं। इसका इंजन, शाकब, टायर से लेकर पूरी बॉडी अलग तरह की है। इसका वजन भी सामान्य बाइक से ज्यादा है। ये बाइक १०० किलो वजनी है।

राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय सुपर क्रास के लिए आई खास बाइक को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी। इन बाइक की खासियत की बात की जाए तो ये विदेशी बाइक हैं जो खासकर रेसिंग के लिए बनाई जाती हैं। बाइक पूरी तरह से फाइवर बॉडी की रहती है। इसमें हाई पावर का इंजन रहता है जो ४०० सीसी का है। इसी के साथ इसका शाकब १२ इंच का रहता है। इसमें हाईपर नोवी टायर लगते हैं। इसका हेंडल भी अलग तरह का रहता है। यह हेंडल रेंटल कंपनी का है। इसके आगे के वील जहां २१ इंज के होते हैं, वहीं पीछे के १८ इंच के होते हैं। इस १०० किलो वजनी बाइक में ब्रेक भी अलग तरह के होते हैं। ये ब्रेक बहुत ही छोटे डिस ब्रेक हैं। रेसिंग बाइक चलाने वाले बाइकरों की किट भी खास होती है, यह किट ५० हजार से भी ज्यादा कीमत की होती है। इस किट में रेसर जो पेंट पहनते हैं उसकी कीमत १० से १५ हजार, शर्ट की कीमत ५ हजार, हेलमेट की कीमत १५ से २० हजार, और जूतों की कीमत १० से १५ हजार होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में