एशियन फीबा यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए चुनी गई भारत की संभावित टीम में छत्तीसगढ़ की पांच खिलाडिय़ों को रखा गया है। यह शिविर २१ अक्टूबर से बोलपुर में प्रारंभ हो रहा है। प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए प्रदेश की पांचों खिलाड़ी रवाना हो गई हैं।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश बास्केटबॉल संघ के महासचिव और प्रशिक्षक राजेश पटेल ने बताया कि भारत में ३० नवबंर ने पहली एशियन यूथ फीबा चैंपियनशिप का आयोजन पूणे में किया गया है। इसके लिए चुनी गई भारत की २० सदस्यों की संभावित टीम में छत्तीसगढ़ की पांच खिलाडिय़ों ए. कविता, पुष्पा निषाद, रंजीता कौर, संगीता मंडल के साथ सृष्टि उरांव का चयन किया है। ये सभी खिलाड़ी बोलपुर (पं. बंगाल में २१ अक्टूबर से २६ नवंबर तक होने वाले प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए रवाना हो गई हैं। प्रशिक्षण शिविर के बाद अंतिम १२ खिलाडिय़ों की टीम तय की जाएगी। अंतिम टीम में छत्तीसगढ़ की कम से कम तीन खिलाडिय़ों के चुने जाने की संभावना है। श्री पटेल ने बताया कि भारत की संभावित टीम में चुनी गई खिलाड़ी पिछले चार से प्रदेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने का काम कर रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें