मुकुल सिंह की घातक गेंदबाजी के चलते रायपुर ने आज से प्रारंभ हुई स्व. विनोद पेंढारकर स्मृति अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट स्पर्धा के उद्घाटन मैच में दुर्ग जिले को 8 विकेट से पराजित कर दिया।
स्व. विनोद पेंढारकर स्मृति अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट स्पर्धा का उद्घाटन मैच आज नये क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। दुर्ग की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन उसकी पूरी टीम इसका लाभ नहीं उठा सकी और 39.3 ओवर में 139 रन बनाकर वापस पेवेलियन लौट गई। रायपुर की ओर से ले टआर्म स्पिनर मुकुल सिंह ने 6 ओवर में 12 रन देकर दुर्ग के 5 खिलाडिय़ों को वापस पेवेलियन भेजा। दुर्ग की ओर से ऐश्वर्य मार्या ने 43 और आशीष ने 34 रनों की उपयोगी पारियां खेली। 140 रन के विजय लक्ष्य को लेकर उतरी रायपुर की टीम ने 36 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान अंकित सिंह ने 57 और अतुल पॉल ने 21 रनों का योगदान दिया। इस विजय के साथ ही रायपुर की टीम प्रतियोगिता के सेमीफायनल में पहुंच गई है जहां उसका मुकाबला 23 अक्टूबर को इसी मैदान पर भिलाई इलेवन के साथ होगा। भिलाई ने राजनांदगांव को, बिलासपुर ने रायगढ़ को, सरगुजा ने कोरबा को, धमतरी ने कांकेर को, नारायणपुर ने दंतेवाड़ा को, कवर्धा ने महासमुंद को तथा जशपुर ने जांजगीर-चांपा को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें