पाइका के रायपुर जिले के करीब एक दर्जन फ्रुटबॉलरों को रायपुर फुटबॉल संघ ने रायपुर में टीम में स्थान बनाने का मौका देने की एक पहल करते हुए चयन ट्रायस में आमंत्रित किया है।
यह जानकारी देते हुए जिला पाइका के रायपुर जिले के करीब एक दर्जन फ्रुटबॉलरों को रायपुर फुटबॉल संघ ने रायपुर में टीम में स्थान बनाने का मौका देने की एक पहल करते हुए चयन ट्रायस में आमंत्रित किया है।
यह जानकारी देते हुए जिला फटुबॉल संघ के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि जब तिल्दा में जिला पाइका के अंतर्गत फुटबॉल का आयोजन हुआ तो उनको वहां पर करीब दर्जन खिलाड़ी जिनमें तिल्दा के एस. शरद, विनय, रोकेश, डोगेश्वर, महेन्द्र, अभनपुर के जेविनयर, बलौदा बाजारके रवि, बिलाई के रोहित निषाद के साथ कसडोल और गरियाबंद के २-२ खिलाड़ी ऐसे लगे जिनमें ऐसी प्रतिभा नजर आई कि इनको अगर मौका दिया जाए तो ये बहुत आगे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे में इन सभी खिलाडिय़ों को रायपुर जिले की टीम के चयन ट्रायल में आमंत्रित किया गया है। श्री प्रधान ने बताया कि इन खिलाडिय़ों में से जरूर पांच-छह खिलाड़ी रायपुर की टीम में स्थान बना सकते हैं।
श्री प्रधान ने कहा कि वैसे भी हमारे फुटबॉल संघ का शुरू से ही ग्रामीण प्रतिभाओं को मौका देने का मकसद रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य फुटबॉल का आयोजन कोरिया में होने है जिसके लिए टीम बनाई जानी है। संघ के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि जब तिल्दा में जिला पाइका के अंतर्गत फुटबॉल का आयोजन हुआ तो उनको वहां पर करीब दर्जन खिलाड़ी जिनमें तिल्दा के एस. शरद, विनय, रोकेश, डोगेश्वर, महेन्द्र, अभनपुर के जेविनयर, बलौदा बाजारके रवि, बिलाई के रोहित निषाद के साथ कसडोल और गरियाबंद के २-२ खिलाड़ी ऐसे लगे जिनमें ऐसी प्रतिभा नजर आई कि इनको अगर मौका दिया जाए तो ये बहुत आगे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे में इन सभी खिलाडिय़ों को रायपुर जिले की टीम के चयन ट्रायल में आमंत्रित किया गया है। श्री प्रधान ने बताया कि इन खिलाडिय़ों में से जरूर पांच-छह खिलाड़ी रायपुर की टीम में स्थान बना सकते हैं।
श्री प्रधान ने कहा कि वैसे भी हमारे फुटबॉल संघ का शुरू से ही ग्रामीण प्रतिभाओं को मौका देने का मकसद रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य फुटबॉल का आयोजन कोरिया में होने है जिसके लिए टीम बनाई जानी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें