रविवार, 4 अक्तूबर 2009

५० फीट हवा में बाइक ले जाने वाले बाइकर

सुपर क्रास में शामिल होने आए टीवीएस टीम के राष्ट्रीय बाइकर एस के प्रदीप, अरविंद केपी और प्रमोद जसवा ऐसे बाइकर हैं जिनमें बाइक को ४० से ५० फीट तक ऊंचाई में ले जाने का दम है। ये तीनों जांबाज बाइकर राष्ट्रीय बाइक रेसिंग के तीन चक्रों के बाद टॉप ४ में चल रहे हैं। आगे तीन और चक्र होने हैं। साइंस कॉलेज में रविवार को होने वाले मुकाबले के लिए तीनों बाइकरों तैयार हैं और इन्होंने आज जमकर अभ्यास किया और ट्रैक को पूरी तरह समङा गए हैं। इन्हीं तीनों बाइकरों पर ही कल सबकी नजरें रहेंगी।

बाइर रेसिंग में इस समय भारत में टीवीएस की टीम ही नंबर वन पर चल रही है। इस टीम के जो ६ सदस्य यहां आए हैं, उनमें तीन ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो राष्ट्रीय चैंपियनशिप में टॉप चार मे चल रहे हैं। इन खिलाडिय़ों एसके प्रदीप, अरविंद केपी के साथ प्रमोद जसवा का कहना है कि छत्तीसगढ़ में जो मुकाबला हो रहा है, उसको रोमांचक बनाने में हम लोग कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ये कहते हैं कि यहां पर काफी कम समय में जो तैयारी की गई है वह काबिले तारीफ है। इन्होंने पूछने पर बताया कि यहां पर भी जो बम्स बनाए गए हैं उन बम्स में आसानी से वे लोग बाइक को ४० से ५० फीट हवा में ऊपर ले जा सकते हैं। इन्होंने बताया कि बाइक को लंबे टेबल टॉप में १०० फीट तक जंप करवाया जा सकता है और हम लोग ऐसा करते हैं। इन्होंने बताया कि अभी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के ६ चक्रों में से तीन चक्र हो चुके हैं और तीन चक्र बेंगलौर, जयपुर और पूर्ण में होंगे। इन चक्रों के बाद ही चैंपियनशिप का फैसला होगा। इन्होंने बताया कि इनको कंपनी विदेश में प्रशिक्षण के लिए भेजने वाली है ताकि आगे हम लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में