मंगलवार, 20 अक्तूबर 2009

बास्केटबॉल और वालीबॉल के लिए रायपुर जोन की टीम

कवर्धा में होने वाली राज्य शालेय बास्केटबॉल और वालीबॉल के लिए रायपुर जोन की टीम घोषित कर दी गई है। यह टीम यहां से २४ अक्टूबर को कवर्धा के लिए रवाना होगी। वहां पर २५ से २८ अक्टूबर तक स्पर्धा होगी।
यह जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के जिला खेल अधिकारी सीएस बघेल ने बताया कि कवर्धा में बास्केबॉल में अंडर १९ साल और वालीबॉल अंडर १७ साल के साथ अंडर १४ साल वर्ग में बालक-बालिका के मुकाबले होंगे। रायपुर जोन की टीमें इस प्रकार हैं: बास्केटबॉल अंडर १९ साल बालिका दीपाली मतेलकर, अंशु श्रीवास, अमिता मिंज, मोनिका सेन, ज्योति लिहारे, फिजा परवीन, नम्रता केशवानी, सादया, सबा। जी. विनीता, अर्पणा सेन एवं ज्योति वर्मा। बालक टीम- लोकेश कंवर, मो. रिजवान, लेकेश सागर, मो. साजिद खान, नितिन कश्यप, विजय दुबे, अब्बास जाकरिया, भावेश यादव, मो. फैजुल, सनप्रीत सिंह, अमन राज सिंह, रंजीत कुमार।

वालीबॉल अंडर १७ साल बालक- अतुल यादव, हेमंत यादव, गौरव वर्मा, धनेन्द्र सिंह, सैमुद्दीन, शिवकुमार तांडी, टिकेश्वर, प्रतीक मसीह, गुरुदर्शन सिंह, जितेन्द्र उमा शंकर साहू, भपेन्द्र।
बालिका टीम- डिम्पल यदुवंशी, नंदनी भतपहरी, अंशु ध्रुव, प्रतिभा मानिकपुरी, अनिता ढीमर, संगीता यादव, रीतिका प्रधान, खिलेश्वरी, आरती, सोनम साहू, नंदनी, पूजा कोसरिया।

अंडर १४ साल बालक- राजदीप सिंग, छगन, युगांत वर्मा, प्रणय जय प्रकाश, ओमप्रकाश बंजारे, लखन सिंह, प्रलय मंगल, सोनल कुमार, दीपक यादव, हर्ष शर्मा, शुभम साहू, सौरभ अग्रवाल,। बालिका टीम पायल प्रधान, भैरव बाई, परिणीता, आफरीन मेमन, निकिता प्रधान, पूजा वर्मा, लीना राजपूत, मंजुषा वर्मा, यामनी यादव, नीतू यादव, विद्या वर्मा। दल प्रबंधक अयूब अली।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में