शनिवार, 1 मई 2010

राज्य सब जूनियर हैंडबॉल भिलाई में दो से

राज्य सब जूनियर हैंडबॉल का आयोजन भिलाई में दो मई से किया गया है। इस स्पर्धा में प्रदेश के सभी १८ जिलों की टीमें भाग लेंगी। विजेता टीम को १० हजार और उपविजेता टीम को सात हजार पांच सौ रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश हॅंडबॉल संघ के सचिव बशीर अहमद खान ने बताया कि राज्य के खेल विभाग द्वारा सब जूनियर और जूनियर स्तर की स्पर्धाओं का आयोजन किया जाता है। इसी आयोजन की कड़ी में राज्य हैंडबॉल का आयोजन भिलाई में दो से चार मई तक किया गया है। इस स्पर्धा में शामिल होने वाली टीमों के खिलाडिय़ों की जन्मतिथि एक जनवरी १९९५ के बाद की होनी चाहिए। इसी के साथ खिलाडिय़ों को आयु संबंधी प्रमाणपत्र लाने होंगे। ये प्रमाणपत्र खिलाडिय़ों के स्कूलों से प्रमाणित होंगे। ओवरएज पाए जाने वाले खिलाडिय़ों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्पर्धा में शामिल टीमों के रहने और खाने की नि:शुल्क व्यवस्था खेल विभाग द्वारा की गई है। हर टीम के साथ १२ खिलाड़ी एक कोच और एक मैनेजर होगा। स्पर्धा बालक के साथ बालिका वर्ग में भी होगी। इसी स्पर्धा से राष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने जाने वाली टीम का चयन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में