छत्तीसगढ़ कराते संघ द्वारा चलाए चा रहे प्रशिक्षण शिविर में नए खिलाडिय़ों को स्पर्धाओं का अनुभव देने के लिए उनके बीच मुकाबले करवाए गए।
यह जानकारी देते हुए संघ के अजय साहू ने बताया कि बैरनबाजार में चल रहे शिविर में खिलाडिय़ों के बीच हुए मुकाबलों में ये खिलाड़ी विजेता बने। १० साल बालिका वर्ग में प्रथम पूर्वी साहू, द्वितीय आकांक्षा कर, १० साल से अधिक वर्ग में प्रथम भाविका साहू, द्वितीय रूपल शाह। बालक वर्ग में प्रथम गौरव शर्मा, द्वितीय अंकित कर। १२ साल वर्ग में प्रथम सुयश अग्रवाल, द्वितीय शुभम साहू। काता १५ साल में प्रथम रूबी महानंद, द्वितीय आकाश नेताम। ओपन वर्ग में प्रथम सुरेश धृतलहरे, द्वितीय कुमार डोडवानी।
टीम फाइट में प्रथम दल्ली राजहरा, आयुश शर्मा, रजत तिवारी, अनीश बाग, आदित्य कौशिक, सिद्धार्थ मरकाम। द्वितीय रायपुर- कमल निषाद, आकाश नेताम, शिवम उपासने, शिवम साहू, और सुरेश धृतलहरे। बेल्ट परीक्षा में ३० खिलाड़ी शामिल हुए। स्पर्धा में ७० खिलाडिय़ों ने भाग लिया। स्पर्धा में दल्ली राजहरा के खिलाडिय़ों को बुलाया था ताकि रायपुर के खिलाडिय़ों को सीखने का मौका मिले।
2 टिप्पणियां:
जानकारी के लिए आभार!!
एक अपील:
विवादकर्ता की कुछ मजबूरियाँ रही होंगी अतः उन्हें क्षमा करते हुए विवादों को नजर अंदाज कर निस्वार्थ हिन्दी की सेवा करते रहें, यही समय की मांग है.
हिन्दी के प्रचार एवं प्रसार में आपका योगदान अनुकरणीय है, साधुवाद एवं अनेक शुभकामनाएँ.
-समीर लाल ’समीर’
kool
एक टिप्पणी भेजें