रविवार, 30 मई 2010

खेल पुरस्कारों के लिए ३० जून तक लिए जाएंगे आवेदन

प्रदेश के खेल पुरस्कारों के साथ खेल वृत्ति के लिए राज्य के खिलाडिय़ों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि ३० जून निर्धारित की गई है।
यह जानकारी देते हुए राजधानी के वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने बताया कि प्रदेश के खेल विभाग द्वारा राज्य के सीनियर खिलाडिय़ों के लिए दिए जाने वाले शहीद राजीव पांडे पुरस्कार, जूनियर खिलाडिय़ों के लिए शहीद कौशल यादव पुरस्कार के साथ प्रशिक्षकों को दिए जाने वाले हुनमान सिंह पुरस्कार के अलावा पांच साल की उपलब्धियों पर दिए जाने वाले पंकज विक्रम पुरस्कार के लिए विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसी के साथ विभाग ने राज्य स्तरीय किसी भी खेल में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों के लिए खेलवृत्ति के भी आवेदन मांगे हैं। खेल वृत्ति में सब जूनियर वर्ग में जिला स्तर पर १८ सौ, राज्य स्तर पर २४ सौ, जूनियर खिलाडिय़ों को जिला स्तर पर २४ सौ और राज्य स्तर पर तीन हजार रुपए, सीनियर खिलाडिय़ों को जिला स्तर पर तीन हजार और राज्य स्तर पर ३६ सौ की खेलवृत्ति दी जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में