गुरुवार, 13 मई 2010

प्रशिक्षण शिविर १५ से

प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राजधानी में १५ मई से कई खेलों का प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। यह शिविर ४ जून तक चलेगा।
यह जानकारी देते हुए राजधानी के वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द डेकाटे ने बताया कि गीष्मकालीन शिविर के लिए खेलों और मैदानों के साथ प्रशिक्षकों का चयन कर लिया गया है। वालीबॉल, बास्केटबॉल का पुलिस मैदान में, एथलेटिक्स का स्पोट्र्स कॉप्पलेक्स में, फुटबॉल का सप्रे स्कूल में, हैंडबॉल मोवा में, साफ्टबॉल रविवि के मैदान में, हॉकी पुरुष नेताजी स्टेडियम में, महिला हॉकी पुलिस मैदान में, भारोत्तोलन नेताजी स्टेडियम के जिम में, नेटबॉल खालसा स्कूल और सेंटपाल स्कूल में, जूडो बालाजी स्कूल, कराते शीतला मंदिर टिकरापारा में, टेनीक्वाइट आदर्श स्कूल में, टेबल टेनिस, बैडमिंटन सप्रे स्कूल में, वूशू शिवाजी स्कूल में, ताइक्वांडो गंज स्कूल में, कबड्डी पीजी मराठे स्कूल में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का समय सुबह को ६ से ८.३० और शाम को ५ से ७ बजे होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में