शुक्रवार, 28 मई 2010

फारूख बने उपविजेता

प्रदेश के मूक बघिर कैरम खिलाड़ी मो. फरूख ने ईस्ट जोन कैरम चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त कर अंतर जोन स्पर्धा में खेलने की पात्रता प्राप्त कर ली। स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की पुरुष टीम को तीसरा स्थान मिला।
देवघर में खेली गई इस स्पर्धा के बारे में कैरम संघ के विजय कुमार ने बताया कि मो. फारूख का फाइनल में उप्र के मो. गुलफाम से मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में फारूख को १-२ से मात मिली जिसके कारण वे खिताब तो नहीं जीत पाए, लेकिन १४ जून से बड़ौदा में होने वाली अंतर जोनल स्पर्धा के लिए ईस्ट जोन की टीम में स्थान बना लिया।
इधर पहली बार प्रदेश की पुरुष टीम ने स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस टीम में मो. फारूख के साथ रवि सोनी, लाखन साोनी और केजे पाल शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में