राष्ट्रीय सब जूनियर नेटबॉल में छत्तीसगढ़ की बालकों की टीम के साथ बालिका टीम ने भी जीत से शुरुआत की।
सुजानपुर (हिमाचल प्रदेश) में आज से प्रारंभ हुई इस स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के संजय शर्मा ने बताया कि बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ ने चंडीगढ़ को १९-१३ से हराया। अह छत्तीसगढ़ को अपने पूल सी में उप्र, बिहार, त्रिपुरा, और गुजरात से खेलना है। बालक वर्ग के पहले मैच में छत्तीसगढ़ ने उत्तरांचल को आसानी से ३५-२ से मात दी। बालकों के पूल में छत्तीसगढ़ का आगे के मैचों में दिल्ली, महाराष्ट्र, मप्र और चंडीगढ़ से मैच खेलने हैं। श्री शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ की दोनों टीमें अच्छी है और यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद गई हैं। दोनों टीमों के पूल में शीर्ष पर रहने की संभावना है।
श्री शर्मा ने बताया कि टीम के २४ खिलाडिय़ों के साथ चार अधिकारियों का २८ लाख का बीमा करवाया गया है। हर खिलाड़ी के लिए एक-एक लाख की यात्रा बीमा करवाया गया है। इसके पहले भी नेटबॉल संघ ने खिलाडिय़ों का बीमा करवाया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें