शनिवार, 8 मई 2010

डोंगरगढ़-बिलासपुर में होगी खिताबी भिंड़त

अखिल भारतीय रात्रिकालीन सिख क्रिकेट के सेमीफाइनल में मेजबान दशमेश इलेवन रायपुर को ४६ रनों से मात खाकर खिताबी दौड़ से बाहर होना पड़ा। डोंगरगढ़ ने यह मैच जीतकर फाइनल में स्थान बनाया। दूसरे सेमीफाइनल में खालसा इलेवन ने बिलासपुर को मात देकर फाइनल में स्थान बनाया।
नेताजी स्टेडियम में आज शाम को पहला सेमीफाइनल मैच मेजबान दशमेश इलेवन रायपुर और डोंगरगढ़ के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डोंगरगढ़ ने दीपक सिंग के आतिशी ७३ रनों की मदद से १२६ रन बनाए। इसके जवाव में दशमेश इलेवन की टीम ८० रनों पर ही सिमट गई। रायपुर की पारी में दीपक सिंग ने धातक गेंदबाजी करते हुए चार खिलाडिय़ों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। दीपक ीक धातक गेंदबाजी के सामने रायपुर के बल्लेबाज ठहर ही नहीं सके। हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले दीपक सिंग मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरे सेमीफाइनल में खालसा इलेवन का मुकाबला बिलासपुर एकादश से हुआ। इस मैच में पहले खेलते हुए खालसा इलेवन ने १२३ रन बनाए। १२४ रनों का लक्ष्य बिलासपुर ने ७ विकेट खोकर प्राप्त कर लिया और फाइनल में स्थान बना लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में