शनिवार, 29 मई 2010

वेगड़ ने सिखाए गेंदबाजी के गुर

प्रदेश के पूर्व रणजी खिलाड़ी जितेन्द्र वेगड़ ने आज क्रिकेट के प्रशिक्षण शिविर में खिलाडिय़ों को गेंदबाजी के गुर सिखाएं।
यह जानकारी देते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के संभागीय सचिव अमतजीत सिंह कलसी ने बताया कि डब्ल्यबआरएस कालोनी में सेरकसा के क्रिकेट मैदान में चलाए जा रहे प्रशिक्षण शिविर में खिलाडिय़ों को निखारने के लिए बाहर के प्रशिक्षक बुलाकर उनको खेल की बारीकियों के अवगत करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में गेंदबाजों को सही तकनीक की जानकारी देने के लिए पूर्व रणजी खिलाड़ी और प्रदेश के लेबल वन कोच जितेन्द्र वेगड़ को बुलाया गया। उन्होंने खिलाडिय़ों को इन स्विंग, आउट स्विंग के साथ बॉल की सीम पोजीशन के बारे में बताया श्री वेगड़ के साथ खिलाडिय़ों को विजय नायडु ने भी खेल की बारीकियों से अवगत करवाया। उन्होंने बल्लेबाजों को डिफेंस के साथ ड्राइव का अभ्यास करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में