रविवार, 16 मई 2010

साफ्ट टेनिस शुरू

राष्ट्रीय साफ्ट टेनिस में खेलने जाने वाली प्रदेश की टीम का चयन करने के लिए राज्य स्पर्धा का आगाज आज से मेडिकल कॉलेज के मैदान में हुआ।
प्रदेश संघ के सचिव प्रमोद सिंह ठाकुर ने बताया कि दो जून से देवास में राष्ट्रीय जूनियर स्पर्धा का आयोजन किया गया है। इसमें खेलने के लिए प्रदेश की टीम जाएगी। टीम के चयन के लिए दो दिवसीय राज्य स्पर्धा का आयोजन किया गया है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित स्पर्धा में मेजबान रायपुर के साथ दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर, रायगढ़, कांकेर, धमतरी, महासमुंद, कवर्धा के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। स्पर्धा में बालक और बालिका वर्ग के टीम मुकाबलों के साथ व्यक्तिगत मुकाबले भी होंगे। स्पर्धा में १६ मई को फाइनल मैच होंगे। आज खेले गए मैचों में रायपुर के हरप्रीत ने भिलाई के श्रेयांस मेहता को ३-१, सैय्यद जिशान ने पद्म शुक्ला को ३-१, पीयूष जगवानी ने सैरभ शुक्ला को ३-२, नील शुक्ला ने सौभिक शुक्ला को ३-१ और कुंदन आहूजा ने आदित्य सिंहा को ३-१ से हराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में