बुधवार, 26 मई 2010

ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशेंगे

प्रदेश की क्रिकेट की प्रतिभाओं को निखारने के लिए हमारा संघ पूरे राज्य में प्रयास कर रहा है। हम लोगों गांवों की प्रतिभाओं को भी मौका दे रहे हैं। रायपुर से लेकर सरगुजा, और बस्तर के आदिवासी खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिले इसके प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य के खिलाडिय़ों की किसी भी तरह की जानकारी के लिए भटकना न पड़े इसी मकसद ने राज्य के क्रिकेट संघ का कार्यालय राजधानी में खोला गया है।
ये बातें छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संंघ के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया कहते हैं। उन्होंने बताया कि राजधानी के सिविल लाईंस संघ का कार्यालय प्रारंभ हो गया है। कार्यालय का उद्घाटन अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया ने ही किया। इस अवसर संघ के पदाधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित थे। श्री भाटिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ गठन के बाद राज्य में बढ़ रही क्रिकेट की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये कार्यालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस नवीन कार्यालय में सभी सुविधाओं के अलावा कांफ्रेंस हॉल भी रखा गया है जहां विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बीसीसीआई के पदाधिकारियों से चर्चा हो सकेगी। वहीं दूसरी ओर अन्य राज्यों के क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों से भी चर्चा हो सकेगी। इस अवसर पर श्री भाटिया छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की वेबसाईड भी जारी की जिसमें क्रिकेट संघ द्वारा संचालित होने वाली गतितिविधियों की जानकारी के साथ ही अन्य जानकारियां भी उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि हमारे संघ का ऐसा मानना है कि हम राज्य के हर जिले के खिलाडिय़ों को मौका देने का काम करे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में भी ग्रामीण स्तर पर बहुत ज्यादा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिनको मौका नहीं मिल पाता है। ऐसे खिलाड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए न भटके यही सोचते हुए राजधानी में कार्यालय खोला गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में