बुधवार, 5 मई 2010

प्रदेश में पैरालंपिक संघ बना

प्रदेश के विकलांग खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके इसके लिए प्रदेश में पैरालंपिक एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ का गठन किया गया है।
यह जानकारी पत्रकारों को देते हुए संघ के सचिन आरसी मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के कई विकलांग उनके पास आकर खेलने की इच्छा जताते थे, ऐसे में हम लोग काफी समय से इस प्रयस में थे कि यहां के खिलाडिय़ों को खेल का एक मंच दिया जा सके। ऐसे मे हमारा संपर्क बेंगलोर के डॉ. शिवाजी कुमार से हुआ। वे नार्थ इस्ट पैरालंपिक कनिटि ऑफ इंडिया से जुड़े हुए हैं। उनके मार्गदर्शन में प्रदेश में अब संघ बना दिया गया है। इस संघ के माध्यम से यहां के खिलाडिय़ों को अब राष्ट्रीय के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का पूरा मौका मिलेगा। श्री मिश्रा ने जून के अंतिम सप्ताह में राज्य स्तर की स्पर्धा का आयोजन यहां पर किया जाएगा। इनमें चुने जाने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा में खेलेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में