बुधवार, 19 मई 2010

राज्य की प्रतिष्ठा से बढ़कर कुछ नहीं:अनिल वर्मा

प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. अनिल वर्मा ने हरिभूमि को बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय खेलों पर चर्चा करने के लिए सुरेश कलमाड़ी के साथ महासचिव राजा रणधीर सिंह से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया कि बशीर अहमद खान के मामले में आईओए के अध्यक्ष और महासचिव बहुत नाराज हैं। डॉ. वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय खेल राज्य की प्रतिष्ठा का मामला है और इसके सामने किसी का भी अहम मायने नहीं रखता है। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर राष्ट्रीय खेलों की तैयारी करनी है। इसकी तैयारी में राज्य सरकार पूरी तरह से ओलंपिक संघ की मदद कर रही है और हर काम सलाह-मशवरे के साथ हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश संघ के महासचिव ने अपने अहम के लिए जो किया वह गलत है। उन्होंने पूछने पर कहा कि आईओए में तो इस्तीफा भेजने का मतलब ही नहीं था। महासचिव को इस्तीफा भेजना था तो अध्यक्ष के पास भेजते। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ प्रदेश के पंजीयन सोसायटी से पंजीकृत संस्था है ऐसे में आईओए को इस्तीफा भेजना ही लगत था, वहां पर इस्तीफा स्वीकार होने का तो सवाल ही नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में