रेलवे और छत्तीसगढ़ एजी के बीच खेल गए तीसरे मैच में रेलवे ने सूरजभान के नाबाद शतक की मदद मैच जीत १२८ रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ रेलवे की टीम पांच मैच की शृंखला में २-१ आगे हो गई है।
डब्ल्यूआरएस के मैदान में खेले गए मैच में एजी के कप्तान केएस नायडु ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। रेलवे की टीम ने पहले खेलते हुए ३० ओवरों में २४१ रन बनाए। इन रनों में सूरजभान का नाबाद शतक शामिल है। सूरजभान ने अपने शतक में १४ चौके और एक छक्का जड़ा। स्वर्ण सिंह कलसी ने ४१ और नवीन ने २७ रनों की पारी खेली। २४२ रनों के जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए एजी की टीम २६.२ ओवरों में ११३ रनों पर आउट हो गई। अंकित ने सबसे ज्यादा ४२ रन बनाए। रेलवे के कप्तान स्वर्ण सिंह कलसी ने ५.२ ओवरों में १३ रन देकर ४ विकेट लिए। मनीष ने दो, राहुल और नूर ने एक-एक विकेट लिया। मैच के अंपायर सुदीप खरे और अनिल नायर थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें