रविवार, 17 मई 2009

वैज्ञानिक आधार पर तैयार होंगे अब खिलाड़ी

स्कूली खिलाडिय़ों को खेलों को चुनने में आसानी हो इसके लिए अब उनको वैज्ञानिक आधार पर प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा। इसकी शुरुआत कांगेर वेली स्कूल से की जा रही है। स्कूल प्रबंधन ने इसके लिए बेंगलूर की एक संस्था ईडी स्पोट्र्स के साथ अनुबंध किया है।

यह जानकारी पत्रकारों को देते हुए स्कूल के पाचार्य वी. शुक्ला के साथ ईडी स्पोट्र्स के मीर वकीरूद्दीन ने बताया कि स्कूल खेल ही सभी खेलों का बैस होता है ऐसे में इसके विकास के लिए वैज्ञानिक आधार पर खिलाडिय़ों को तैयार करने की योजना है। इसमें तीन से लेकर सात साल के खिलाडिय़ों की फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। खिलाडिय़ों की फिटनेस सही होने पर उनको खेलों के चयन मे आसानी होगी। इन्होंने बताया कि स्कूल के खेल शिक्षकों को ही इसके लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके बाद वही खिलाडिय़ों को तैयार करने का काम करेंगे। श्री मीर ने पूछने पर बताया कि छत्तीसगढ़ मे अभी कांगेर वेली के साथ ही अनुबंध किया गया है। पूरे देश में १५ स्कूलों के साथ अनुबंध किया गया है। इसमें सफलता मिलने के बाद दूसरे स्कूलों के साथ अनुबंध करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में