बुधवार, 20 मई 2009

वालीबॉल के गुर सीखने जुटे खिलाड़ी

पुलिस मैदान के वालीबॉल कोर्ट में वालीबॉल के गुर सीखने के लिए खिलाडिय़ों का जमावड़ा लगा है। यहां पर ४० से ज्यादा बालिका खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रही हैं। ज्यादातर खिलाड़ी नई हैं। इसी के साथ बालक वर्ग में भी खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविरों में वालीबॉल का प्रशिक्षण शिविर पुलिस मैदान में शाम का ६.३० बजे से लगाया जा रहा है। दुधिया रौशनी वाले इस मैदान में खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने का काम राष्ट्रीय खिलाड़ी अजीत कुट्टन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में नए खिलाडिय़ों की भरमार है सभी खिलाड़ी काफी लगन से खेल की बारीकियां सीख रहे हैं। प्रशिक्षण लेने वाली खिलाडिय़ों का एक स्वर में कहना है कि वे महज समर कैम्प में नहीं आई हैं, बल्कि इस खेल में लगातार खेलने की इच्छा रखती हैं। खिलाडिय़ों ने कहा कि शाम को अभ्यास करने से गर्मी से बचाव हो रहा है। खिलाडिय़ों ने पूछने पर बताया कि खेल के लिए सामाना खेल विभाग से मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में