राजधानी के हर वर्ग के फुटबॉल खिलाडिय़ों को शेरा क्रीड़ा समिति एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रशिक्षण शिविर में तरासने का काम मैचों के माध्यम से किया जा रहा है। रविवार का दिन मैचों का होता है। आधा दर्जन टीमें बनाकर आपस में मैच करवाए जाते हैं और विजेता टीम के साथ उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार दिए जाते हैं।
सप्रे स्कूल में शेरा क्रीड़ा समिति ने प्रदेश का सबसे लंबा ८२ दिनों का फुटबॉल का प्रशिक्षण शिविर लगाया है। इस शिविर में १६६ खिलाडिय़ों ने पंजीयन करवाया था। शिविर में १०० से ज्यादा खिलाड़ी आ भी रहे हैं। कई खिलाड़ी परीक्षाओं के कारण न आ सके तो कई खिलाड़ी घुमने के लिए बाहर चले गए। इस समय प्रशिक्षण शिविर में सुबह और शाम के सत्र में हर वर्ग यानी सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाडिय़ों का जमावड़ा लग रहा है। खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने वाले कोच मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि रविवार का दिन खिलाडिय़ों को दिए गए प्रशिक्षण को परखने वाला होता है। इस दिन ६ टीमें बनाकर मैच करवाए जाते हैं। यह लगातार चौथा रविवार है जिसमें मैच करवाए गए। एक टीम में दो सीनियर, दो जूनियर और दो सब जूनियर खिलाड़ी रखे जाते हैं। इनके बीच होने वाले मैचों की विजेता टीम को सांत्वना के तौर पर १५० रुपए का नगद इनाम दिया जाता है। इसी तरह से उपविजेता टीम को १०० रुपए का इनाम दिया जाता है। श्री प्रधान ने बताया कि मैच होने से खेल में निखार आता है। उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों के खेल में निखार लाने के लिए अब इनको रविवार के दिन भिलाई के साथ आस-पास के शहरों में दूसरी टीमों के साथ मैच खिलाने ले जाएंगे। उन्होंने पूछने पर बताया कि प्रशिक्षण शिविर के अंत में शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा ४५ खिलाडिय़ों का चयन किया जएगा जिनको नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें