सोमवार, 4 मई 2009

स्वर्ण जीतने की तैयारी में जुटे खिलाड़ी


राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने की तैयारी में प्रदेश के खिलाड़ी जुट गए हैं। यह चैंपियनशिप मुंबई में होगी। चैंपियनशिप में खेलने प्रदेश की टीम यहां से सात मई को रवाना होगी। इसके पहले ६ मई को अंतिम टीम की घोषणा की जाएगी।

२६वीं राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए प्रदेश की यूथ बालक एवं बालिका टीम के संभावित १७ बालक एवं बालिका खिलाडिय़ों का प्रशिक्षष शिविर भिलाई के पंत स्टेडियम सेक्टर-१ में चल रहा है। जहां बालिका खिलाडिय़ों को स्वर्ण दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश पटेल प्रशिक्षण दे रहे हैं, वहीं बालक टीम को प्रशिक्षण देने का काम आरएस गौर कर रहे हैं। बालिका टीम से स्वर्ण पदक जीतने की पूरी उम्मीद है।

संभावित १७ खिलाड़ी में बालिका वर्ग में संगीता मंडल, पुष्पा निषाद, संगीता कौर, शालीनी श्रीवास्तव, रंजीता कौर, ए कविता, शरणजीत कौर, संगीता दास, एन्ही स्नेहा, श्रृष्टि उराव, प्रियंका सोनवानी, रिया भोजवानी, शुभांगी सिंह, पूजा कश्यप, अमिता मिंज, प्रियंका अंबाड़े तथा बालक वर्ग में विनय कुमार जनबंधु, के राजेश कुमार, श्याम सुंदर, अजय प्रताप सिंह, प्रभुदीप सिंह, समीर कुमार राय, अंकित पाणिग्रही, जानकी रामनाथ, अशुतोष ओङाा, बदन डे, अनिल, अभिलाष प्रताप सिंह, सुशांत, बालकृष्णा, पी मुरली, अभिलाष टी साजी हैं। बालिका टीम के मुख्य प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेश पटेल, सहायक प्रशिक्षक सरजीत चक्रबर्ती एवं इकबाल अहमद खान तथा बालक वर्ग में मुख्य प्रशिक्षक बीएसपी के राष्ट्रीय प्रशिक्षक आरएस गौर एवं एस दुर्गेश राजू हैं। प्रशिक्षण शिविर के बाद ६ मई को १२ सदस्यीय टीमों की घोषणा की जाएगी। टीमें यहां से सात मई को रवाना होंगी।

1 टिप्पणी:

Pramendra Pratap Singh ने कहा…

शुभकामनाएँ व बधाई

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में