शुक्रवार, 22 मई 2009

बिहार ने पहला टेस्ट जीता

बिहार ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर छत्तीसगढ़ को पहले दो दिवसीय टेस्ट मैच में पराजित कर तीन मैचों की श्रृंखला में १-० से बढ़त ले ली। बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले साशिम राठौर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

बिलासपुर में छत्तीसगढ़ और बिहार के मध्य खेले गये पहले दो दिवसीय टेस्ट मैच के दूसरे और अंतिम दिन बिहार ने पहली पारी में ६१ रन की बढ़त के आधार पर पहला मैच जीत लिया। छत्तीसगढ़ ने कल की अपनी रन संख्या ३८ रन से आगे खेलना शुरू किया और निर्धारित ९० ओवर में वह ९ विकेट के नुकसान पर २५१ रन ही बना सका। छत्तीसगढ़ की ओर से कप्तान अभिषेक सिंह ने रन आउट होने से पूर्व शानदार ९९ रनों की पारी खेली वह शतक से केवल एक रन से चूक गया। वहीं साकीद अहमद ने ५३ रन और अमरदीप जायसवाल ने २३ रन की पारी खेली। बिहार की ओर से साशिम राठौर ने ३ विकेट लिये। बिहार ने अपनी दूसरी पारी की शुरूआत की और मैच समाप्त होने तक उसने २ विकेट के नुकसान पर ३९ रन बना लिये। बिहार की ओर से ९७ रनों की आतिशी पारी खेलने वाले और छत्तीसगढ़ के तीन बल्लेबाजों को वापस पेवेलियन भेजने वाले साशिम राठौर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। छत्तीसगढ़ और बिहार के मध्य दूसरा टेस्ट मैच २३ मई से राजकुमार कालेज मैदान में खेला जायेगा।

1 टिप्पणी:

rajesh patel ने कहा…

जित की बधाई

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में