शुक्रवार, 8 मई 2009

रायपुर को २५ पदक मिलने की उम्मीद



राज्य सब जूनियर और जूनियर तैराकी में रायपुर जिले को २५ पदक मिलने की उम्मीद है। यह चैंपियनशिप भिलाई में ९ से ११ मई तक होगी।

राज्य चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन करने के लिए यूनियन क्लब में जिला चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। यहां हुई चैंपियनशिप के बाद चार ग्रुपों में पहला और दूसरा स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को जिले की टीम में रखा गया। रायपुर तैराकी संघ के सचिव नरसिंह फरिकार ने बताया कि टीम में चुने गए हर खिलाड़ी से पदक की उम्मीद है। पिछले साल रायपुर की टीम को ३५ पदक मिले थे, लेकिन इस बार टीम में नए खिलाड़ी ज्यादा होने की वजह से २५ पदकों की उम्मीद है।

जिला चैंपियनशिप के परिणाम इस प्रकार हैं: ग्रुप एक- बालक वर्ग फ्री स्टाइल राहुल अगाशे, विकास देवांगन, बालिका शिवांगी ठाकुर, पौरवी मेदीरत्ता, बैंक स्ट्रोक ५० से १०० मीटर विकास देवांगन, अक्षय ठाकरे, बालिका तोषी रहने, शिवांगी ठाकुर। ग्रुप दो फ्री स्टाइल- अंकित गुप्ता, अविनाश गुप्ता, बालिका आयुशी शुक्ला, मिताली, बैंक स्ट्रोक ५० से १०० मीटर अंकित गुप्ता, केशर यादव बालिका आयुशी शुक्ला, कल्पिता वढेर।

ग्रुप तीन- फ्री स्टाइल -अपराजित घोष, कांति आहूजा बालिका सौंदर्या खत्री, मुस्कान अग्रवाल, बैंक स्ट्रोक ५० से १०० मीटर अपराजित घोष, अरिंहत जैन, बालिका पलक खत्री, कौशल नंदी। ग्रुप चार- फ्री स्टाइल- बालिका ख्याति आहूजा, खुशी आहूजा, बैंक स्ट्रोक ५० से १०० मीटर ख्याति आहूजा, अवनी मलिक। टीम के चयनकर्ता नरसिंह फरिकार, सतीश फरिकार, मनोज फरिकार और राकेश कटरे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में