खालसा स्कूल में प्रदेश टेनीक्वाइट संघ द्वारा प्रदेश की सब जूनियर बालक और बालिका टीम के साथ फेडरेशन कप के लिए महिला टीम बनाने के लिए चयन ट्रायल का आयोजन किया गया है। पहले दिन इस ट्रायल में जहां रायपुर के करीब ५० खिलाड़ी आए, वहीं दूसरे दिन दुर्ग, महासमुन्द के खिलाडिय़ों से ट्रायल दिया। अब तीसरे और अंतिम दिन शनिवार को बिलासपुर और धमतरी के खिलाडिय़ों के ट्रायल के बाद टीम का चयन किया जाएगा। वरूण पांडे ने बताया कि चुनी गई सब जूिनयर और फेडरेशन कप की टीम पटना में होने वाली चैंपियनशिप में भाग लेने जाएगी। यह चैंपियनशि वहां पर ८ से १३ जून तक होगी। टीम के जाने से पहले यहां पर प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा।
शनिवार, 30 मई 2009
प्रदेश की टीम में स्थान पाने की होड़
राष्ट्रीय सब जूनियर टेनीक्वाइट के साथ महिला फेडरेशन कप में खेलने जाने वाली प्रदेश की टीम में स्थान बनाने के लिए खिलाडिय़ों में जोर-आजमाइश का दौर चल रहा है। सब जूनियर टीम में स्थान पाने की दौड़ में जहां १०० खिलाड़ी हैं, वहीं फेडरेशन कप की टीम के लिए प्रदेश की दो दर्जन खिलाड़ी मैदान में हैं।
खालसा स्कूल में प्रदेश टेनीक्वाइट संघ द्वारा प्रदेश की सब जूनियर बालक और बालिका टीम के साथ फेडरेशन कप के लिए महिला टीम बनाने के लिए चयन ट्रायल का आयोजन किया गया है। पहले दिन इस ट्रायल में जहां रायपुर के करीब ५० खिलाड़ी आए, वहीं दूसरे दिन दुर्ग, महासमुन्द के खिलाडिय़ों से ट्रायल दिया। अब तीसरे और अंतिम दिन शनिवार को बिलासपुर और धमतरी के खिलाडिय़ों के ट्रायल के बाद टीम का चयन किया जाएगा। वरूण पांडे ने बताया कि चुनी गई सब जूिनयर और फेडरेशन कप की टीम पटना में होने वाली चैंपियनशिप में भाग लेने जाएगी। यह चैंपियनशि वहां पर ८ से १३ जून तक होगी। टीम के जाने से पहले यहां पर प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा।
खालसा स्कूल में प्रदेश टेनीक्वाइट संघ द्वारा प्रदेश की सब जूनियर बालक और बालिका टीम के साथ फेडरेशन कप के लिए महिला टीम बनाने के लिए चयन ट्रायल का आयोजन किया गया है। पहले दिन इस ट्रायल में जहां रायपुर के करीब ५० खिलाड़ी आए, वहीं दूसरे दिन दुर्ग, महासमुन्द के खिलाडिय़ों से ट्रायल दिया। अब तीसरे और अंतिम दिन शनिवार को बिलासपुर और धमतरी के खिलाडिय़ों के ट्रायल के बाद टीम का चयन किया जाएगा। वरूण पांडे ने बताया कि चुनी गई सब जूिनयर और फेडरेशन कप की टीम पटना में होने वाली चैंपियनशिप में भाग लेने जाएगी। यह चैंपियनशि वहां पर ८ से १३ जून तक होगी। टीम के जाने से पहले यहां पर प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें