राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल में खिताब की प्रबल दावेदार छत्तीसगढ़ की बालिका टीम के साथ बालक टीम ने भी फाइनल में स्थान बना लिया है। छत्तीसगढ़ बनने के बाद बालिका टीम ९ वी बार फाइनल मे पहुंची है।
मुबई में चल रही चैंपियनशिप के बारे मे जानकारी देते हुए बालिका टीम के कोच राजेश पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ की बालिका टीम का फाइनल में केरल से मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में उसने ७०-४६ से जीत प्राप्त की। पहले क्वार्टर में छत्तीसगढ़ १९-७, दूसरे में ३७-२२ और तीसरे में ५४-३८ से आगे थी। विजेता टीम के लिए ए. कविता ने सबसे ज्यादा २१ अंक बनाए। इसके अलावा संगीत मंडल ने २०, कप्तान रंजीता कौर ने १४, सृष्टि उरांव ने ६, पुष्पा निषाद और शालिनी श्रीवास्तव ने ४-४ अंक बनाए।
बालक टीम ने फाइनल में पंजाब को ६४-३७ से मात दी। इस मैच में श्याम सुंदर ने २०, प्रभोजोत ने १८, अंकित पाणिग्रही ने १०, राजेश कुमार ने ६ अंक बनाए।
1 टिप्पणी:
good report
एक टिप्पणी भेजें