राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की बालक और बालिका टीमों ने रजत पदक जीते। बालिका टीम को जहां कड़े मुकाबले में तमिलनाडु ने फाइनल में एक अंक से मात दी, वहीं बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम मप्र से हार गई।
मुंबई में खेली गई इस चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के चेयरमैन सोनमणी बोरा और अध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ का फाइनल में तमिलनाडु से काफी कड़ा मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ को ६४-६५ से हार का सामना करना पड़ा। पहले क्वार्टर में तमिलनाडु १५-१३ से आगे थी। दूसरे क्वार्टर में छत्तीसगढ़ की टीम २९-२७ से आगे हो गई। तीसरे क्वार्टर में मुकाबला ४६-४६ की बराबरी पर रहा। अंतिम क्वार्टर में अंत में छत्तीसगढ़ की टीम एक अंक से चूक गई और उसे रजत से ही संतोष करना पड़ा। छत्तीसगढ़ के लिए संगीता मंडल ने १४, रंजीता कौर ने १२, ए. कविता ने ११, सृष्टि उरांव ने १२, पुष्पा निषाद ने १० अंक बनाए। बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम आसानी से मप्र से ३०-५५ से हार गई।
1 टिप्पणी:
बधाई वाली बात है.
एक टिप्पणी भेजें