राजधानी रायपुर के स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में पांच खेलों का साई का ट्रेनिंग सेंटर खुलने की तैयारी अंतिम चरण में है। अब इसके लिए सिर्फ एमओयू होना ही शेष है। एमओयू के लिए खेल विभाग ने सारे कागज नगर निगम को भेज दिए हैं। अब निगम जैसे ही एमओयू करेगा, साई यहां पर काम प्रारंभ कर देगा। इसी के साथ बिलासपुर के जिला खेल परिसर में भी तीन खेलों का सेंटर खोलने की तैयारी की जा रही है। इस परिसर का निरीक्षण करने के बाद खेल संचालक जीपी सिंह ने एक प्रस्ताव बनाकर साई को भेजा है।
प्रदेश का खेल विभाग खिलाडिय़ों को भारतीय खेल प्राधिकरण से ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दिलाने के प्रयास में लगा है। इसी कड़ी में रायपुर के स्पोट्र्स काम्पलेक्स को भी साई का सेंटर बनाने की तैयारी हो गई है। रायपुर के स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में भी कुछ खेलों का सेंटर खोलने के लिए प्रस्ताव साई ने ही दिया था, जिस पर अमल करते हुए खेल विभाग ने इस दिशा में काम किया है। स्पोट्र्स काम्पलेक्स को देने के एवज निगम किराया चाहता था, लेकिन खेल संचालक जीपी सिंह ने इस योजना की पूरी जानकारी निगम आयुक्त को देते हुए उनको इस बात के लिए सहमत कर लिया है कि निगम किराया नहीं मांगेगा। साई सेंटर के लिए साई की जो शर्ते हैं उनके लिए निगम और साई के बीच में एक एमओयू होगा। एमओयू के लिए साई ने सारे कागज भेज दिए हैं। इन कागजों को खेल विभाग ने निगम को सौंप दिया है। अब जैसे ही निगम इस एमओयू पर हस्ताक्षर कर देगा साई यहां पर अपना सेंटर खोलने का काम तेजी से प्रारंभ कर देगा। स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में वालीबॉल, बास्केटबॉल, भारोत्तोलन, जिम्नास्टिक और कराते के ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें