सोमवार, 25 मई 2009

दूसरे टेस्ट के साथ बिहार का सीरीज पर कब्जा

मेहमान बिहार की अंडर १६ टीम ने दूसरे टेस्ट में पहली पारी की बढ़त के आधार पर मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में २-० की अपराजेय बढ़त लेकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। २५५ रनों की चुनौती के सामने मेजबान छत्तीसगढ़ की टीम २०४ रनों पर ही सिमट गई। शतक बनाने वाले राजीव कुमार के साथ ६ विकेट लेने वाले हरप्रीत सिंह मैन ऑफ द मैच रहे।

बिहार के २५४ रनों के जवाब के बाद अपने कल के स्कोर २ विकेट पर ४७ रनों से छत्तीसगढ़ ने आगे खेलना शुरु किया और उसकी पूरी टीम ८५.५ ओवर में २०४ रन बनाकर वापस पेवेलियन लौट गई। बिहार के गेंदबाज हरप्रीत की घातक गेंदबाजी के चलते छत्तीसगढ़ का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। छत्तीसगढ़ की ओर से मॉटिन जोसेफ ने १०३ गेंदों पर छह चौकों की मदद से ६७ और उत्कर्ष श्रीवास्तव ने ९३ गेंदों पर चार चौकों की मदद से ४० रनों की पारी खेली। इस जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए १६५ गेंदों पर ८९ रनों की साङोदारी की। यह जोड़ी नहीं टिकती तो मेजबान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ता। इन दोनों के अलावा छत्तीसगढ़ का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक क्रीज पर नहीं जम सका। बिहार की ओर से हरप्रीत सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए ५४ रन देकर छत्तीसगढ़ के ६ खिलाडिय़ों को वापस पेवेलियन भेजा। वहीं फैजल गनी ने २० रन देकर ३ विकेट चटकाए। पहली पारी में शतक जमाने वाले राजीव कुमार और ६ विकेट लेने वाले हरप्रीत सिंह को संयुक्त रुप से मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच २६ तारीख से खेला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में