सोमवार, 11 मई 2009

छत्तीसगढ़ की जीत से शुरुआत

खिताब की प्रबल दावेदार छत्तीसगढ़ की बालिका टीम ने राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप के पहले मैच में पिछले साल तीसरे स्थान पर रहे वाली तमिलनाडु की टीम को ६०-४५ से मात दी। बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ को पहले मैच में मप्र से मात खानी पड़ी।

मुंबई में चल रही इस चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए बालिका टीम के कोच राजेश पटेल ने बताया कि चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का पहला मैच तमिलनाडु से हुआ। इस मैच में छत्तीसगढ़ ने जोरदार खेल दिखाते हुए पहले क्वार्टर से ही बढ़ते लेते हुए मैच जीता। पहले क्वार्टर में छत्तीसगढ़ की टीम ११-१, दूसरे में २४-१७, तीसरे क्वार्टर में ४४-३९ से आगे थी। विजेता टीम के लिए टीम की कप्तान रंजीता कौर ने सबसे ज्यादा १८ अंक, सृष्टि उरांव ने १५, शालिनी श्रीवास्तव ने १३, पुष्पा निषाद ने ८, ए. कविता और संगीता मंडल ने ५-५ अंक बनाए। अब छत्तीसगढ़ का अगला मैच सोमवार के सुबह ८ बजे पिछले साल पांचवें स्थान पपर रहने वाली केरल की टीम से होगी। बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम पिछले साल तीसरे स्थान पर रहने वाली मप्र की टीम से कड़े मुकाबले में ६४-६१ से हार गई। छत्तीसगढ़ की टीम पिछले साल उपविजेता रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में