शनिवार, 30 मई 2009

क्रिकेट के गुर सीख रहे हैं खिलाड़ी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे संघ द्वारा चलाए जा रहे क्रिकेट के प्रशिक्षण शिविर में ४७ खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन खिलाडिय़ों को तैयार करने का काम स्वर्ण सिंह कलसी कर रहे हैं।
रेलवे के मैदान में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में १० से १४ साल के २३ और १५ से २५ साल के २४ खिलाड़ी प्रशिक्षण लेने आ रहे हैं। इन खिलाडिय़ों को बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण के गुर सिखाने के साथ तकनीकी जानकारी भी कोच स्वर्ण सिंह कलसी दे रहे हैं। खिलाडिय़ों के खेल को निखारने के लिए इनका छत्तीसगढ़ क्रिकेट अकादमी, न्यू यंग स्टार अकादमी, वीआईपी क्लब, रियाज अकादमी और गुरुकुल अकादमी के साथ मैच भी करवाया जा रहा है। सभी मैच टर्फ विकेट पर करवाए जा रहे हैं ताकि खिलाडिय़ों को टर्फ का ही अनुभव मिल सके। शिविर में श्री कलसी के साथ मुजाहिद हक और मनीष राठौर भी खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं। रेलवे के वरिष्ठ खेल अधिकारी आरके सिंह ने खिलाडिय़ों का रूङाान देखते हुए रेलवे के मैदान में एक और टर्फ विकेट बनाने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में