यह जानकारी देते रायपुर जिला संघ के अध्यक्ष विजय शाहा और मीडिया प्रभारी राजय सिंह परिहार ने बताया कि सीएम ट्राफी का आयेजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा किया गया है। नाकआउट आधार पर होने वाली इस चैंपियनशिप का पहला मैच रायपुर और जशपुर के बीच खेला जाएगा। रायपुर टीम की कमान स्वर्ण सिंह कलसी को दी गई है। टीम के उपकप्तान सुभोजीत भट्टाचार्य को बनाया गया है। अन्य खिलाडिय़ों में विशाल कुशवाहा, अभिषेक जैन, मनीष राठौर, वजाहद रिजवी, रूपेश नायक, पंकज हलधर (विकेटकीपर), संजीव मिश्रा, संतोष राहा, मोहतसीन हसन, सतनाम सिंह, अफसर खान, गौरव भोंसले और पंकज नायडु को १६ खिलाडिय़ों में शामिल किया गया है। टीम के कोच और मैनेजर पूर्व रणजी खिलाड़ी जितेन्द्र वेगड़ हैं। मैच ४०-४० ओवर का होगा।
शनिवार, 9 मई 2009
रायपुर-जशपुर का मुकाबला कल
अंतर जिला सीएम ट्रॉफी क्रिकेट का पहला मैच रायपुर और जशपुर के बीच १० मई को राजकुमार कॉलेज के मैदान में सुबह सात बजे से खेला जाएगा। मैच के लिए रायपुर की टीम की घोषणा शुक्रवार को की गई।
यह जानकारी देते रायपुर जिला संघ के अध्यक्ष विजय शाहा और मीडिया प्रभारी राजय सिंह परिहार ने बताया कि सीएम ट्राफी का आयेजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा किया गया है। नाकआउट आधार पर होने वाली इस चैंपियनशिप का पहला मैच रायपुर और जशपुर के बीच खेला जाएगा। रायपुर टीम की कमान स्वर्ण सिंह कलसी को दी गई है। टीम के उपकप्तान सुभोजीत भट्टाचार्य को बनाया गया है। अन्य खिलाडिय़ों में विशाल कुशवाहा, अभिषेक जैन, मनीष राठौर, वजाहद रिजवी, रूपेश नायक, पंकज हलधर (विकेटकीपर), संजीव मिश्रा, संतोष राहा, मोहतसीन हसन, सतनाम सिंह, अफसर खान, गौरव भोंसले और पंकज नायडु को १६ खिलाडिय़ों में शामिल किया गया है। टीम के कोच और मैनेजर पूर्व रणजी खिलाड़ी जितेन्द्र वेगड़ हैं। मैच ४०-४० ओवर का होगा।
यह जानकारी देते रायपुर जिला संघ के अध्यक्ष विजय शाहा और मीडिया प्रभारी राजय सिंह परिहार ने बताया कि सीएम ट्राफी का आयेजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा किया गया है। नाकआउट आधार पर होने वाली इस चैंपियनशिप का पहला मैच रायपुर और जशपुर के बीच खेला जाएगा। रायपुर टीम की कमान स्वर्ण सिंह कलसी को दी गई है। टीम के उपकप्तान सुभोजीत भट्टाचार्य को बनाया गया है। अन्य खिलाडिय़ों में विशाल कुशवाहा, अभिषेक जैन, मनीष राठौर, वजाहद रिजवी, रूपेश नायक, पंकज हलधर (विकेटकीपर), संजीव मिश्रा, संतोष राहा, मोहतसीन हसन, सतनाम सिंह, अफसर खान, गौरव भोंसले और पंकज नायडु को १६ खिलाडिय़ों में शामिल किया गया है। टीम के कोच और मैनेजर पूर्व रणजी खिलाड़ी जितेन्द्र वेगड़ हैं। मैच ४०-४० ओवर का होगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें