राजकुमार कॉलेज के मैदान पर सुबह को सात बजे जशपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर रायपुर को पहले बल्ले चलाने का न्यौता दिया। रायपुर को सलामी जोड़ी अभिषेक
स्कोरबोर्ड
रायपुर- अभिषेक जैन का प्रतीक बो रमेश यादव ३५ (२०), सुभोजीत भट्टाचार्य का सुदर्शन बो दीनानाथ पटनायक ४० (३२), मोहतसीन हसन नाबाद १०० (१००), मनीष राठौर का दीनानाथ बो रमेश यादव २५ (३८), वजाहत रिजवी का रमेश बो रवि सिंग ३४ (२५), रूपेश नायक का ्रतीक बो रवि सिंग ०४ (०३), स्वर्ण सिंह कलसी नाबाद २० (२०), अतिरिक्त १२। कुल-४० ओवरों में पांच विकेट पर २७१ रन।
विकेट पतन- १-४४, २-१०५, ३-१६५, ४-२२०, ५-२२४।
गेंदबाजी- रवि सिंग ८-०-४०-२, रमेश यादव ८-०-६७-२, दीनानाथ ६-०-४७-१।
जशपुर- प्रतीक सिंह रन आउट (संजीव मिश्रा) ०४(१०), रमेश यादव का सुभोजीत बो संजीव मिश्रा ०५ (१९), पारस शर्मा बो स्वर्ण सिंह २९ (७१), सुदर्शन सिंह बो संजीव मिश्रा ०२ (१२), मनोज बागले का मनीष बो दीपेश सिंग १० (१६), दीनानाथ पटनायक बो दीपेश १५ (१९), रवि सिंग रन आऊट संजीव मिश्रा १० (०७), प्रीतम चौहान का. पंकज हलधर बो स्वर्ण सिंह ०१ (०४), सैरभ ईरानी का रूपेश बो दीपेश ०० (०४), मनीष जुकूर स्टम्प पंकज बो दीपेश ०० (०१), विवेक नाबाद ०१ (०८), अतिरिक्त ०९। कुल २८.२ ओवरों में ८५ रन आल आउट।
विकेट पत -१-५, २-२०, ३-२३, ४-३५, ५-५४, ६-६९, ७-७२, ८-७३, ९-७३, १०-८५।
गेंदबाजी-संजीव मिश्रा ७-२-१२-२, दीपेश ७-१-२४-४, स्वर्ण सिंग ७.२-१-२१-२।
२७२ रनों की चुनौती के सामने जशपुर की टीम ठहर ही नहीं सकी और सके एक मात्र बल्लेबाज पारस शर्मा रहे जिन्होंने रायपुर के गेंदबाजों के डटकर सामना किया और आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। उन्होंने ७१ गेंदों का सामना करके २८ रन बनाए। जशपुर की पूरी टीम २८.२ ओवरों में ८५ रनों पर ही सिमट गई। अब रायपुर का अगला मैच १२ मई को जगदलपुर और दंतेवाड़ा के मैच की विजेता टीम से होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें