राजधानी रायपुर के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने इस बार ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में रायपुर जिले के सभी ५ ब्लाक को जोड़कर करीब दो हजार खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है। पिछले सत्र में छह ब्लाक सहित राजधानी में लगाए गए प्रशिक्षण शिविरोंं में दो हजार से ज्यादा खिलाडिय़ों को १९ खेलों में प्रशिक्षण दिया गया था। इस बार २१ खेलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने बताया कि १० मई से विभाग का प्रशिक्षण शिविरों का सिलसिला प्रारंभ होगा। जहां पर प्रशिक्षण शिविर लगाए जाने हैं उन शिविरों के लिए खेल सामानों का वितरण कर दिया गया है। इस बार पांच ब्लाकों भाटापरा, गरियाबंद, तिल्दा, कसडोल एवं धरसीवां में ही शिविर लगेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले सत्र में राजधानी में जहां १९ खेलों का शिविर लगाया गया था। इस बार २१ खेलों को शामिल किया गया है। इन शिविरों में फुटबॉल सप्रे , दानी और होलीक्रास स्कूल कांपा में, साफ्टबॉल बालाजी स्कूल , चौबे कालोनी स्कूल में एवं रविवि मैदान में, हैंडबॉल डिग्री गल्र्स कॉलेज एवं शासकीय स्कूल मोवा, वालीबॉल पुलिस लाइन मैदान, जूडो बालाजी स्कूल, कराते साहू भवन टिकरापारा, बैडमिंटन सप्रे स्कूल, टेबल टेनिस सप्रे स्कूल, नेटबॉल खालसा सकूल, बास्केटबॉल पुलिस लाइन मैदान, टेनीक्वाइट सरस्वती स्कूल, देशबन्धु स्कूल एवं खालसा स्कूल में, ताइक्वांडो गंज स्कूल, कोटा स्टेडियम एवं बुध बिहार कालोनी, भारोत्तोलन नेताजी स्टेडियम में, मुक्केबाजी नेताजी स्टेडियम, जंप रोप एमजेम स्कूल और म्यू-थाई अग्रसेन भवन, कबड्डी देवेन्द्र नगर, खमतराई, दलदल सिवनी, जिम्नास्टिक राष्ट्रीय स्कूल में प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। वहीं भाटापारा में बास्केटबॉल, नेटबॉल, जूडो, कराते, तिल्दा में वालीबॉल, गरियाबंद में वालीबॉल, नेटबॉल फुटबॉल, कसडोल में फुटबॉल, वालीबॉल, धरसीवां में वालीबॉल, फुटबॉल का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें