खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राजधानी में चलाए जा रहे २१ खेलों के प्रशिक्षण शिविरों में जंप रोप का प्रशिक्षण शिविर एमजीएम स्कूल में चल रहा है। यहां पर प्रशिक्षण देने का काम अखिलेश दुबे कर रहे हैं। शिविर सुबह को ६.३० से ८.३० बजे तक चल रहा है। शिविर में खेल की बारीकियों से खिलाडिय़ों को अवगत कराया जा रहा है। शिविर में विभिन्न स्कूलों के ६० बच्चे शामिल हैं।
गुरुवार, 28 मई 2009
जंप रोप सीखने जुटे खिलाड़ी
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में जंप रोप के गुर सीखने के लिए खिलाडिय़ों का जमावड़ा लगा है। यह शिविर एमजीएम स्कूल में चल रहा है जिसमें छोटे खिलाडिय़ों से लेकर बड़े खिलाड़ी भी प्रशिक्षण ले रहे हैं।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राजधानी में चलाए जा रहे २१ खेलों के प्रशिक्षण शिविरों में जंप रोप का प्रशिक्षण शिविर एमजीएम स्कूल में चल रहा है। यहां पर प्रशिक्षण देने का काम अखिलेश दुबे कर रहे हैं। शिविर सुबह को ६.३० से ८.३० बजे तक चल रहा है। शिविर में खेल की बारीकियों से खिलाडिय़ों को अवगत कराया जा रहा है। शिविर में विभिन्न स्कूलों के ६० बच्चे शामिल हैं।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राजधानी में चलाए जा रहे २१ खेलों के प्रशिक्षण शिविरों में जंप रोप का प्रशिक्षण शिविर एमजीएम स्कूल में चल रहा है। यहां पर प्रशिक्षण देने का काम अखिलेश दुबे कर रहे हैं। शिविर सुबह को ६.३० से ८.३० बजे तक चल रहा है। शिविर में खेल की बारीकियों से खिलाडिय़ों को अवगत कराया जा रहा है। शिविर में विभिन्न स्कूलों के ६० बच्चे शामिल हैं।
लेबल:
जंप रोप,
प्रशिक्षण शिविर,
युवा कल्याण विभाग
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
यह शायद रोप-जंप है
बढिया है। कुछ सीख तो रहे हैं।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
एक टिप्पणी भेजें